26 जनवरी गणतंत्र दिवस के लिए प्रदर्शन विज्ञापन प्रदान करने के संबंध में।
विज्ञापन संबंधी नियम 2007 (नवीन संशोधित नियम 2014) की कंडिका 30 के अनुसार सूची से बाहर के समाचार-पत्र एवं पत्रिकाओं को 26 जनवरी 2021 (गणतंत्र दिवस) के उपलक्ष्य में प्रदर्शन विज्ञापन हेतु ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की व्यवस्था की गई है।
आवेदक विज्ञापन के लिए निर्धारित प्रोफार्मा में चाही गई जानकारी एवं दस्तावेज संलग्न कर भेज सकेंगे। आवेदन-पत्र 05 जनवरी 2021 से 15 जनवरी 2021 तक ही स्वीकार किए जाऐंगे। ऑफलाइन कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
नोट:-
- नियमितता माह अक्टूबर 2020 से दिसम्बर 2020 तक की ही मान्य होगी।
- आवेदन के साथ माँगे गये सभी वैद्य डोक्यूमेंट ही अपलोड करें, डोक्यूमेंट के साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ या डुप्लीकेसी के लिए आवेदक स्वयं जिम्मेदार होगा।
- आर.ओ. जारी होने के उपरांत भी उक्त तथ्य प्रकाश में आने पर R.O. निरस्त कर भुगतान रोकने का अधिकार आयुक्त जनसम्पर्क को होगा।
उप संचालक (विज्ञापन)
सूची से बाहर के समाचार-पत्र एवं पत्रिकाओं के आवेदनकर्ता जिनको पूर्व में जनसम्पर्क द्वारा यूजर आईडी, पासवर्ड जारी किये जा चुके है ऐसे आवेदनकर्ता Already user के ऑप्शन पर क्लिक करके प्रदर्शन विज्ञापन के लिये आवेदन करे एवं अन्य आवेदनकर्ता new user पर क्लिक कर आवेदन करे।