26 जनवरी 2022 गणतंत्र दिवस के लिए प्रदर्शन विज्ञापन प्रदान करने के संबंध में।
विज्ञापन संबंधी नियम 2007 (नवीन संशोधित नियम 2014) की कंडिका 30 के अनुसार सूची से बाहर के समाचार-पत्र एवं पत्रिकाओं को 26 जनवरी 2022 (गणतंत्र दिवस) के उपलक्ष्य में प्रदर्शन विज्ञापन हेतु ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की व्यवस्था की गई है।
आवेदक विज्ञापन के लिए निर्धारित प्रोफार्मा में चाही गई जानकारी एवं दस्तावेज संलग्न कर भेज सकेंगे। आवेदन-पत्र 13 जनवरी 2022 से 19 जनवरी 2022, सायं 6:00 बजे तक ही स्वीकार किए जाऐंगे। ऑफलाइन कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
नोट:-
- नियमितता माह 01 अक्टूबर 2021 के बाद की नियमितता प्रमाण-पत्र ही मान्य होंगे।
- आवेदन के साथ माँगे गये सभी वैद्य डोक्यूमेंट ही अपलोड करें, डोक्यूमेंट के साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ या डुप्लीकेसी के लिए आवेदक स्वयं जिम्मेदार होगा।
- आवेदन पत्र के साथ सभी दस्तावेज स्व-प्रमाणित करके ही अपलोड करें। दस्तावेज की वैध्यता के संबंध में आवेदक स्वयं जिम्मेदार होगा।
- आर.ओ. जारी होने के उपरांत भी उक्त तथ्य प्रकाश में आने पर R.O. निरस्त कर भुगतान रोकने का अधिकार आयुक्त जनसम्पर्क को होगा।
उप संचालक (विज्ञापन)